नई दिल्ली, अगस्त 14 -- स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किला के आस-पास समेत राजधानी की कई सड़कों पर सुरक्षा के कारण यातायात प्रभावित रहेगा। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक 14 अगस्त रात 12 बजे से ही लाल किला के आस-पास सड़कों पर यातायात बंद कर दिया जाएगा। यह व्यवस्था 15 अगस्त को दोपहर तक लागू रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह इस दौरान लाल किला, इंडिया गेट समेत नई दिल्ली इलाके की सड़कों पर जाने से बचें।इन सड़कों पर लागू रहेगा प्रतिबंध >>लाल किला, आईटीओ, दिल्ली गेट की तरफ सिर्फ लेबल वाहनों की ही जाने की अनुमति होगी। >>इंडिया गेट के आउटर सर्कल पर कई हिस्सों में ट्रैफिक की आवाजाही सुबह बंद कर दी जाएगी। >>नेताजी सुभाष मार्ग पर दिल्ली गेट से छता रेल तक, लोथियान रोड पर जीपीओ से छला रेल तक, एसपी मुखर्जी मार्ग पर एचसी सेन मार्ग से यमुना बाजार...