हल्द्वानी, दिसम्बर 24 -- हल्द्वानी। अखिल भारतीय किसान महासभा की बैठक बुधवार को बागजाला गांव के धरना स्थल पर हुई। बैठक में सड़क निर्माण कार्य पूरा करने, डामरीकरण करने, वादे के अनुरूप घर निर्माण की अनुमति देने और अधूरी पेयजल योजना चालू करने की मांग उठाई गई। रात में महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा और जंगली जानवरों के खतरे को देखते हुए अंधेरी सड़कों पर सोलर लाइट लगाने की पुरजोर मांग की गई। भाकपा (माले) जिला सचिव डॉ. कैलाश पांडेय ने कहा कि ऐतिहासिक आंदोलन से प्रशासन मांगें मानने को मजबूर हुआ था, लेकिन अब सड़क कार्य रोक दिया गया है। वादाखिलाफी हुई तो बड़ा आंदोलन होगा। इस दौरान डॉ. उर्मिला चंद, वेद प्रकाश, मीना भट्ट, प्रेम सिंह नयाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...