पिथौरागढ़, जुलाई 19 -- पिथौरागढ़, संवाददाता। कनालीछीना नैनी के ग्रामीणों ने सड़क और पानी को लेकर प्रदर्शन किया। शनिवार को पूर्व जिपं सदस्य जगदीश कुमार के नेतृत्व में ग्रामीण एक हुए। इस दौरान उन्होंने शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क की मांग को लेकर वह लगातार आवाज उठा रहे हैं, लेकिन कोई उनकी सुध लेने वाला नहीं है। कहा कि पानी के लिए भी ग्रामीण जूझ रहे हैं। जल जीवन मिशन योजना के तहत लोड़ी, ख़्वातड़ी पेयजल योजना से ख़्वातड़ी, गुड़ौली, नैनी को जोड़ा जाना था, लेकिन नैनी को अब तक योजना से नहीं जोड़ा गया है। इससे 15 से अधिक परिवार पानी के लिए प्राकृतिक स्रोतों की दौड़ लगाने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने कहा कि अगर शीघ्र ही उनकी समस्याएं दूर नहीं हुई तो वह जिला मुख्यालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन करेंगे। ...