भागलपुर, सितम्बर 15 -- भागलपुर। वार्ड संख्या 14 के आसानंदपुर शिया टोली में सड़क, नाला और पानी की मांग को लेकर लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसको लेकर रविवार को मोहल्ले के लोगों ने अनशन किया था और आगामी चुनाव में वोट बहिष्कार की भी घोषणा की थी। इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे सैयद अरशद अली का विरोध प्रदर्शन सोमवार को भी जारी रहा। उन्होंने कहा कि जब तक नगर निगम उनकी मांगों का ठोस उपाय नहीं निकालती है तब तक वह अकेले ही अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे रहेंगे। उन्होंने नगर निगम के जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों से भी उनके मोहल्ले में आकर वास्तु स्थिति का निरीक्षण करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...