आदित्यपुर, अक्टूबर 11 -- गम्हरिया। एसपी मुकेश लूणायत ने क्षेत्र में सघन गश्त करने एवं अपराधियों पर हर हाल में नकेल कसने का निर्देश थाना प्रभारी को दिया है। सड़क, चौक-चौराहे एवं शैक्षणिक संस्थानों के आसपास अड्डेबाजी करने वालों की भी खैर नहीं होगी। शुक्रवार को गम्हरिया थाना का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कहा कि बैंक एवं एटीएम पर भी पुलिस निगरानी रखते हुए संदिग्धों पर नजर रखे। निरीक्षण के क्रम में थाना अभिलेखों की जांच करते हुए लंबित कांडों, वारंट, इश्तेहार, कुर्की आदि के त्वरित निष्पादन का निर्देश भी दिया। वारंटियों, फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी अभियान चलाने को कहा। उन्होंने आगामी दीपावली एवं छठ पूजा पर विधि व्यवस्था संधारण के संबंध में उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...