बागपत, जून 26 -- मंगलवार को छपरौली-बड़ौत मार्ग पर हुई सड़क दुघर्टना में घायल एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई। विदित है कि मंगलवार को चान्दनहेडी गांव के पास बड़ौत-छपरौली मार्ग पर बाइक व रेहड़े की आपस में टकराने से एक छात्र-छात्रा समेत तीन व्यक्ति घायल हो गए थे। ये छात्र-छात्रा छपरौली से डीएलएड की परीक्षा देकर लौट रहे थे। इस हादसे में गम्भीर रूप से घायल रेहड़ा चालक सुनील पुत्र राजेन्द्र को मेरठ रेफर किया गया था जहां पर बुधवार को इलाज के दौरान सुनील की मृत्यु हो गयी है। सुनील की मौत पर घर में परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...