मुजफ्फरपुर, मई 30 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। डीएम सुब्रत कुमार सेन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने गुरुवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की। इस दौरान डीएम ने नये बाईपास पर अपराध एवं दुर्घटना को नियंत्रित करने के लिए एक पुलिस आउटपोस्ट (ओपी) बनाने के प्रस्ताव पर विचार किया। इसके लिए ट्रैफिक डीएसपी को ओपी के लिए जगह चिह्नित कर आवश्यक पहल करने का निर्देश दिया। इसके अलावा मधौल से पहाड़पुर नये बाईपास (एनएच 77) पर दुर्घटनाओं को रोकने और वाहनों का सुरक्षित परिचालन के लिए डीएम ने दुर्घटना संभावित इलाके को चिह्नित करने के लिए कहा है। इसका सर्वे पूरा करने की जिम्मेदारी एसडीओ पूर्वी व पश्चिमी और एसडीपीओ पूर्वी व पश्चिमी के साथ ट्रैफिक डीएसपी को दी है। इसके अलावा श्रावणी मेला को देखते हुए सकरी चौक व तथा संगम घाट पर...