बागपत, जुलाई 19 -- बड़ौत-मुजफ्फरनगर कांवड़ मार्ग पर बामनौली के निकट एक कांवड़िया की बाइक पैदल चल रहे कांवड़िया को लगने से बाइक गिरकर बाइक सवार एवं पैदल चल रहा कांवड़िया घायल हो गया। पुलिस ने घायल कांवड़िया को बिनौली सीएचसी भेजा है। हरिद्वार से गंगाजल लेकर शुक्रवार सुबह करीब साढ़े छह बजे बाइक द्वारा दिल्ली जा रहे कांवड़िया आकाश पुत्र भानुप्रताप निवासी रोहिणी दिल्ली की बाइक सड़क पर पड़े गोबर पर फिसल गई। बाइक फिसलकर पैदल गंगाजल लेकर जा रहे कांवड़िया आनंद पुत्र सूबे सिंह निवासी नूना माजरा बहादुरगढ़ हरियाणा को लग गई। जिसमे दोनो ही कांवड़िया घायल हो गए। पुलिस ने घायल कांवड़ियों को तुरंत बिनौली सीएचसी भिजवाया। जहां से उन्हें जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। वहीं इस संबंध में दोघट थाना प्रभारी निरीक्षक बच्चू सिंह ने बताया कि दो कांवड़िया घायल हो गए थे जि...