बागपत, मई 6 -- रटौल कस्बे में नाले के निर्माण कार्य के चलते रटौल लोनी मार्ग पर जमा हुई मिट्टी को हटाने का कार्य आखिरकार शुरू कर दिया गया है। सड़क पर मिट्टी के ढेर लगे होने से राहगीरों और दुकानदारों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, जिससे लोगों में आक्रोश भी था। रटौल में ईदगाह से लेकर गंदे नाले तक जल निकासी को सुधारने के लिए नाले का निर्माण कार्य किया जा रहा है। लेकिन निर्माण सामग्री और मिट्टी को सड़क पर ही छोड़ दिए जाने से मार्ग अवरुद्ध हो गया था, जिससे न केवल यातायात प्रभावित हुआ, बल्कि स्थानीय व्यापारियों को भी नुकसान झेलना पड़ा। यह मुद्दा आपके प्रिय हिन्दुस्तान अखबार में प्रमुखता से प्रकाशित किए जाने के बाद प्रशासन हरकत में आया और ठेकेदार द्वारा मार्ग से मिट्टी हटवाने का काम शुरू कराया गया है। इससे राहगीरों को राहत मिलना शुरू हो गई...