शामली, जनवरी 1 -- कांधला रोड पर बिजली के तार टूटने के बाद लोगों ने बल्ली के सहारे तार को ऊपर कर रखा है। मामले में तारों को ऊपर कराने व ओवरलोड गन्ने के ट्रकों पर रोक लगाने के लिए एसडीएम से शिकायत की गई। गुरूवार को अधिवक्ता बिलाल चौधरी ने एसडीएम निधि भारद्वाज को शिकायती पत्र दिया। जिसमे बताया गया कि कांधला रोड पर मीट प्लांट से आगे सडक के ऊपर बिजली का तार टूट कर नीचे आ गया था। आसपास के लोगों ने तार को बल्लियों के सहारे बांध कर ऊपर कर रखा है। लेकिन टूटे हुए तारों से कभी भी हादसा हो सकता है। इसके अलावा दो दिन पहले रात के समय कांधला तिराहे पर ओवरलोड गन्ने के ट्रक से उलझ कर बिजली का तार टूट गया था जिस कारण 11 वर्षीय मासूम जीशान की मौत हो गई थी। आवेरलोड गन्नों के ट्रकों के कारण हादसे होते रहते है। एसडीएम से गन्ने के आवेरलोड ट्रकों के विरूद्ध कार्...