औरंगाबाद, सितम्बर 13 -- दाउदनगर प्रखंड कार्यालय सभागार में कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष दीपक पटेल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। संचालन बीडीओ सह सचिव बीडीओ जफर ईमाम ने किया। बैठक में विगत बैठक की कार्यवाही की समीक्षा की गई और सभी सदस्यों को उसकी प्रति उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया। अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा कराने पर बल दिया गया। सदस्य डॉ. दिनेश वर्मा ने बताया कि तरारी पंचायत के गवसगढ़ और बेलवा आंगनबाड़ी केंद्रों के नए भवन बनने के बावजूद अब भी निजी भवनों में संचालन हो रहा है। उन्होंने पूरे प्रखंड की आशा बहाली की जांच कराए जाने की मांग रखी। अध्यक्ष दीपक पटेल ने कहा जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। सदस्य अवधेश पासवान ने नगर परिषद क्षेत्र में आवास आवंटन में मनमानी का आरोप लगाया। सदस्य सह पार्षद सीमन कुमारी न...