सहारनपुर, जून 17 -- नागल। सोमवार को खजूरवाला के ग्रामीणों ने कई माह से अधर में लटके सडक मरम्मत कार्य को जल्द पूरा कराए जाने की मांग को खंड विकास कार्यालय पर प्रदर्शन कर बीडीओ को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना था कि कई माह पूर्व पंचायत निधि से गांव में टूटी सीसी सडक का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। लेकिन आज तक उसे पूरा नहीं कराया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान कुछ लोगों के दबाव में आकर सड़क निर्माण कार्य से पीछे हट रहे हैं। बीडीओ प्रेम सिंह ने ग्राम प्रधान दलसिंह को कार्यालय बुलाकर मामले की जानकारी ली। ग्राम प्रधान ने बताया कि यह रास्ता गांव का मुख्य रास्ता है बरसात के दिनों में इस रास्ते पर भारी जल भराव के चलते ऊंचा उठाकर मरम्मत कार्य किया जा रहा है लेकिन गांव के कुछ लोग 30 वर्षों पुरानी सड़क की मरम्मत करने का विरोध कर रहे है...