शामली, मार्च 10 -- कस्बे के शामली बस स्टेंड से से भडी जाने वाली सड़क वर्षों से जर्जर अवस्था में थी, जिसको एमएलसी के आग्रह पर मंडी समिति द्वारा निर्मित किया जा रहा है। लेकिन सडक निर्माण से पूर्व सडक विवादो मे आ गई है। रालोद नेता का दावा है कि उनके कहने पर थानाभवन विधायक ने सडक का निर्माण कराया है वही जिपं सदस्य का दावा है कि उनके प्रस्ताव पर सडक का निर्माण किया जा रहा है। इसी बीच एमएलसी वीरंेद्र के कार्यकर्ताओं ने मांगपत्र को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपना दावा पेश किया। तीन दशक से खस्ताहाल स्थिति मे पडी भडी को चौसाना के मुख्य मार्ग से जोडने वाली सडक के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू होते ही लोगो के चेहरे खिल उठे थे। लेकिन मार्ग के जीर्णोद्धार के साथ ही सडक का श्रेय लेने वालो की होड लग गई। बीते दिनों मंडी समिति से जुडे अधिकारियो के साथ मार्ग एमएलस...