सहरसा, जून 21 -- सहरसा/महिषी, हिटी। जिले के दो अलग अलग थाना क्षेत्र में हुई सडक दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी। महिषी थाना क्षेत्र के जलई सहायक थाना क्षेत्र के रोड नम्बर 17 पर स्थित एक धर्मकांटा के समीप ट्रक की ठोकर से बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। मृतक की पहचान बघवा निवासी संजय यादव का पुत्र रौशन कुमार व नरेश यादव का पुत्र सोनू कुमार के रूप में हुई है। दोनो बाइक से बलुआहा से अपने गांव बघवा की ओर जा रहा था। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़ फरार हो गया। घटना की सूचना पर जलई सहायक थाना पुलिस शव क़ो कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। दूसरी घटना बैजनाथपुर थाना क्षेत्र की है। बैजनाथपुर पेपर मिल तिलावे धार के समीप बाइक सवार संतोष कुमार साह की मौत हो गई। मृतक मूल रुप से बलवाहाट थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव निवासी था। ज...