शामली, नवम्बर 20 -- शहर के मोहल्ला पंसारियान में सड़कों पर हो रहे जलभराव से नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नागरिकों ने नगर पालिका पर विकास कार्य न कराने और सड़कों का निर्माण न कराने का आरोप लगाया है। शहर के मोहल्ला पंसारियान, नई बस्ती, हाजी कालोनी में इन दिनों लोगों को गंदगी और जलभराव की समस्या के कारण दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। नागरिकों ने बताया कि पिछले कई वर्षो से नगर पालिका द्वारा कोई विकास कार्य नहीं कराया गया, जिस कारण नालिया टूट चुकी है और गंदगी का अंबार लगा हुआ है। सफाईकर्मी सफाई करने के लिए नहीं आते है। गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है और टूटी सड़कों के कारण यहां के लोग काफी परेशान है। उन्होने बताया कि कई चेयरमैन, ईओ और डीएम से शिकायत की गई, लेकिन कोई भी सुनने वाला नहीं है। अब वह थक हारकर घर बैठ गए है और न...