हापुड़, मई 16 -- नेशनल हाईवे पर रेलवे रोड के सामने अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार राज मिस्त्री की मौत हो गई। वहीं, उसका साथी घायल हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, वहीं मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गढ़ कोतवाली के गांव खिलवाई निवासी देव करण (40) शाहपुर के रहने वाले अपने साथी गौरव के साथ शुक्रवार को बाइक पर सवार होकर किसी कार्य से सिंभावली क्षेत्र में जा रहा था, जैसे ही वह सिंभावली में पुराने हाईवे पर रेलवे रोड के सामने पहुंचा तो पीछे से आए अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे बाइक चला रहे देव करण की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बाइक पर पीछे बैठा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने उसकी नाजुक हा...