सहारनपुर, अगस्त 10 -- देवबंद। कोतवाली क्षेत्र के गांव गुनारसी स्थित मोड़ पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार दंपति और उनका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। विवाहिता अपने पति के साथ बाइक पर भाई को राखी बांधने के लिए गांव आई थी। शनिवार को जनपद मुजफ्फरनगर के गांव मांडेबास निवासी सोनम अपने पति फूल कुमार और अनिकेत (4) के साथ बाइक से गांव गुनारसी में अपने भाई को रक्षासूत्र बांधने के लिए आई थी। देर शाम वापस लौटते समय जैसे ही दंपत्ति गांव के बाहर मोड़ पर पहुंचे तो अचानक सामने से आ रहे वाहन ने उनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे दंपत्ति और उनका पुत्र घायल हो गया। दुर्घटना के बाद राहगिरों ने पुलिस को सूचना देकर घायलों को देवबंद स्थित सीएचसी में भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार के ब...