मुजफ्फर नगर, जनवरी 10 -- रतनपुरी थाना क्षेत्र के सठेडी गांव स्थित एक धार्मिक स्थल पर हनुमान चालीसा का पोस्टर लगाने का वीडियों वायरल हुआ तो पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। हालाकि जिस जगह पर पोस्टर लगाया जाना बताया गया है वहा पर वो नहीं मिला है। वीडियो वायरल के आधार पर पुलिस ने पोस्टर लगाने वाले की तलाश शुरू कर दी है। शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें कुछ दिन पूर्व सपा जिलाध्यक्ष से हुए विवाद में चर्चाओं में आए करनी सेना के कार्यकर्ता गौरव चौहान रतनपुरी थाना क्षेत्र के एक धार्मिक स्थल की दीवार पर हनुमान चालीसा का पोस्टर लगाते हुए नजर आ रहा है। वायरल वीडियो में गौरव अपने धर्म के लोगों से अपील कर रहा है कि इस तरह के कृत्य करने के लिए दूसरे वर्ग के लोग मजबूर कर रहे है। राजस्थान के कई मन्दिरों पर दूसरे समाज के लोगों ने कलमा ल...