मुजफ्फर नगर, जनवरी 16 -- रतनपुरी थाना क्षेत्र के सठेडी में बुधवार की देर रात को दो पक्षों के युवकों के बीच मामूली बात को लेकर जमकर मारपीट हुई। घटना के बाद दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। दो पक्षों के लोगों के बीच हुए विवाद की सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया। घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसएसपी ने मामले की जांच कर आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए। घटना के बाद से गांव में बढते तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। गांव सठेडी निवासी निश्चल बुधवार की शाम को बाइक से बीमार गाय की दवाई लेने डॉक्टर के पास गया था। वापस लौटते समय रास्ते में दूसरे पक्ष के कुछ युवक ठेली से पत्ती उतार रहे थे। पत्ती उतारते समय रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया था। बाइक सवार ने युवकों को ठेली हटाने...