मुजफ्फर नगर, जून 8 -- रतनपुरी थाना क्षेत्र के सठेड़ी गांव में 21 वर्ष के एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। बिना पुलिस कार्रवाई के ही परिजनों मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया। गांव सठेड़ी निवासी 21 वर्षीय नितिन शनिवार की शाम को खेत पर काम करने गया था। काम करने के दौरान नितिन की हालत बिगड़ गई। युवक के घर न पहुंचने पर परिजन खेत पर पहुंचे तो वह अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था। परिजन नितिन को लेकर खतौली में निजी अस्पताल में पहुंचे, जहां पर गंभीर हालत के चलते रेफर कर दिया गया। मेरठ ले जाते समय युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बिना पुलिस कार्रवाई के ही मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया। बताया गया कि युवक खेतों में कीटनाशक दवाई का छिड़काव करने गया था, जिसके चलते उसकी हालत ...