मुजफ्फर नगर, अगस्त 4 -- रतनपुरी थाना क्षेत्र के सठेडी निवासी इंजीनियर युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। युवक रविवार की रात को महिला मित्र से विवाद होने पर गांव पहुंचा था। विवाद के बाद महिला मित्र के घर पहुंचने पर घटना हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम पर भेज दिया,जबकि मृतक युवक की महिला मित्र को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। गांव सठेडी निवासी 45 वर्षीय प्रवीन कुमार नोयडा मे एक कंपनी में इजीनियर था। रविवार को प्रवीन का अपनी महिला दोस्त से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि वह महिला मित्र को आखिरी बार देखने की बात कहते हुए नोएडा से सठेडी स्थित घर के लिए निकल गया। शाम को घर पहुंचा तो उसके तीन घंटे बाद महिला दोस्त भी गांव में पहुंच गई। रात के करीब एक बजे प्रवीन की संदिग्ध परिस्थिति म...