हाथरस, जुलाई 28 -- सासनी, संवाददाता। सावन के तृतीय सोमवार को गांव सठिया में कांबडियों द्वारा हरिद्वार से गंगाजल लाकर भगवान भालेनाथ का जलाभिषेक किया। जलाभिषेक के दौरान तमाम शिव भक्तों ने प्रभातफेरी निकाली। सोमवार को गांव सठिया में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए कांवडियों द्वारा हरिद्वार से डॉक कांवड़ व रामघाट से इक्यावन लीटर की कांवड़ लेकर आए, और गांव में प्रभात फेरी निकाली जिसमें तमाम ग्रामीणों ने बढ-चढकर हिस्सा लिया। वहीं कांबडियों ने गांव में गाँव के परिक्रमा मार्ग होते हुए प्रभात फेरी निकाली जिसमें डीजे पर बज ही बम भोले की ध्वनि के साथ नाचते हुए भोले बाबा के मंदिर पहुंचे जहां भगवान भोले नाथ का जलाभिषेक किया। ग्रामीण भी कांवड़ियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए हर हर महादेव और जय श्री राम के नारे लगाते रहे। इस दौरान आशु, दीपक, करण आशिक, ...