कन्नौज, नवम्बर 8 -- कन्नौज, संवाददाता। सदर विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत शहजापुर के मजरा सठियापुर में इन दिनों डेंगू और मलेरिया का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। गांव में सैकड़ों ग्रामीण बुखार, सिर दर्द और प्लेटलेट्स गिरने जैसी डेंगू के लक्षणों से पीड़ित हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बीते 10 दिनों में करीब 150 से अधिक लोग बीमारी की चपेट में आ चुके हैं। जिनमें बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी शामिल हैं। गांव में गंदगी और जलभराव की स्थिति ने हालात और बिगाड़ दिए हैं। नालियां जाम हैं और गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। जिससे मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ा है। बारिश के बाद से ही गांव में बीमारी ने पैर पसार लिए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सफाई कर्मी कई दिनों से गांव में नहीं आए, जिसके कारण स्थिति भयावह हो गई है। शाम होते ही मच्छरों के आतंक से लोग घरों म...