मुंगेर, अगस्त 7 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। बुधवार को प्रखंड के अग्रहण पंचायत के सठबिग्घी गांव में साइकिल से सरसों लेकर शामपुर जा रहे एक युवक की सड़क किनारे गहरे गड्ढे में भरा पानी में गिर जाने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार सठबिग्घी गांव निवासी मदन मंडल का 25 वर्षीय पुत्र सुशांत कुमार अपनी साइकिल से सरसों लेकर शामपुर जा रहा था। गांव की सड़क और सड़क और आसपास का हिस्सा जलमग्न होने के कारण साइकिल चला रहा युवक सुशांत को एहसास नहीं हो सका कि यह सड़क है या गड्ढा। उसकी साइकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी से जलमग्न गहरे गड्ढे में गिर गया। सड़क किनारे पानी से भरा गड्ढा में वह साइकिल समेत सरसों की बोरी के साथ डूब गया। ग्रामीण, परिजन और आसपास के लोगों को जैसे ही घटना की जानकारी मिली। जाल और अन्य माध्यम से पानी से भरा गढ्ढा में गिरे यु...