मथुरा, अप्रैल 10 -- वृंदावन। सट्टा में पैसा डूबने के बाद उधार वसूलने वालों से तंग आकर एक शख्स ने मंगलवार की देर शाम खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। परिजनों ने आग पर नियंत्रण पाया और सौ शैय्या अस्पताल ले गये, जहां प्राथमिक उपचार के बाद एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। घटना में व्यक्ति 60 फीसदी झुलस गया। पीड़ित की पत्नी ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाली की पुलिस चौकी मथुरा दरवाजा क्षेत्र अंतर्गत हनुमान गली, गौरा नगर कॉलोनी निवासी नितिन शर्मा सट्टे में लगे पैसों और उधार के तगादे को लेकर परेशान था। पत्नी गुड़िया ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कॉलोनी निवासी पंकज चौधरी और महोली रोड निवासी राजा पर आरोप लगाया है। रिपोर्ट के अनुसार, नितिन ने पोशाक के कार्य के लिये राजा से एक लाख रुपसे उधार लिये थे। पंकज ने इन पैसों को सट्टे में लगवा दिया।...