रुद्रपुर, नवम्बर 30 -- रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में चल रहे सट्टे के खेल का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने मौके से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी मोहन पांडे ने बताया कि शनिवार की शाम गोल मढ़ैय्या क्षेत्र में उपनिरीक्षक अकरम अहमद पुलिसकर्मियों के साथ गश्त पर थे। मुखबिर से सूचना मिली कि तीसरी गली में एक दुकान के अंदर तितली-कबूतर उड़ नाम से सट्टे का खेल चल रहा है। सूचना पर पुलिस टीम दबिश दी। पुलिस ने एक युवक को पकड़ लिया। पकड़े गए युवक रोहित निवासी तीनपानी डैम ने सट्टे का खेल करवाने की बात स्वीकार कर ली। मौके से रंग-बिरंगी सट्टा फ्लेक्सी, एक लॉटरी चार्ट और नगदी बरामद की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...