बागपत, अगस्त 17 -- बड़का गांव में सट्टे की खाई बाड़ी का विरोध करने पर लाठी-डंडों से हमला कर दो महिलाओं समेत चार लोगों को गंभीर रूप से घायल किया। मारपीट का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी। बड़का के रहने वाले आंनद कुमार ने बताया कि वह घर से बाहर गांव के रामलीला मैदान में जा रहा था। इस दौराना आधा दर्जन लोगों ने उसका रास्ता रोक लिया। आरोपी उसे खींचकर अपने घर के अंदर ले गए,जहां पर उसे बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने किसी तरह उनके मकान का दरवाजा खोलकर उसे बाहर निकाला, लेकिन आरोपियों ने उसके परिजनों पर भी लाठी-डंडों से धारदार हथियारों से हमला कर दिया, जिसमें उसके चचेरे भाई मोनू,उसकी चाची और मां गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोप है कि हमलावरों ने उसकी चाची और मां के...