कोडरमा, मई 31 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। बोकारो रेंज के आईजी जी क्रांति कुमार ने हिन्दुस्तान से विशेष बातचीत में बताया कि सट्टेबाजों के पास से जो भी सामान जब्त किए गए हैं, उसकी जांच करायी जाएगी। इसके लिए कोडरमा एसपी को जरूरी कार्रवाई करने को कहा गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि कोडरमा एसपी के नेतृत्व में बढ़िया काम हुआ है। गिरफ्तार सट्टेबाजों के बारे में कहा कि ऐसे लोग समाज में खुलेआम रहेंगे तो समाज को गंदा ही करेंगे। ऐसे लोगों का एक ही जगह है और वह है जेल। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि जिले के सभी पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को साइबर क्राइम कैसे रोका जाए। इसको लेकर दिशा-निर्देश जारी किया जाएगा। साथ ही इसके लिए विशेष सत्र का भी आयोजन किया जाएगा। बोकारो रेंज के आईजी क्रांति कुमार का कहना है कि पूरे रेंज में किसी तरह के प्रायोजित अपराध को...