रायबरेली, जुलाई 23 -- महराजगंज, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला युवक सट्टेबाजी में लाखों रुपए गंवाने के बाद बीते मंगलवार को शारदा नहर में कूद गया था। पुलिस ने युवक की नहर में खोजबीन की, लेकिन उसका पता नहीं चला। बुधवार को घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर गोताखोरों ने शव बरामद किया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली क्षेत्र के असनी गांव के रहने वाले 21 वर्षीय विक्रांत पुत्र लखपत मोबाइल ऐप में एविएटर गेम पर ऑनलाइन सट्टेबाजी में उसने करीब सवा से डेढ़ लाख रुपए गंवा दिए। सट्टेबाजी के चक्कर में फंसकर लाखों रुपए गंवाने वाला युवक काफी परेशान रहता था। मंगलवार दोपहर वह घर वालों से साइकिल बनवाने की बात कहकर घर से निकला था। दोपहर करीब ढाई बजे वह क्षेत्र के नेवाजगंज गांव के पास से निकली शारदा सहायक नहर पटरी पर साइकिल खड़...