धनबाद, अक्टूबर 19 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता ऑनलाइन सट्टेबाजी कर करोड़ों की ठगी करने वाले गोविंदपुर रोड स्थित आपणो घर के अक्षत अग्रवाल को तेलंगाना की पुलिस ने शनिवार की शाम गिरफ्तार किया। तेलंगाना से पहुंची एसआईटी ने फ्लैट के टॉयलेट में छिपे अक्षत अग्रवाल को पकड़ा। गिरफ्तारी के दौरान गोविंदपुर की पुलिस भी साथ में थी। अक्षत की गिरफ्तारी को लेकर हाईक्लास ड्रामा हुआ। पुलिस ने बताया कि अक्षत बनकर कोई अभिमन्यु तेलंगाना पुलिस के सामने आया। तीन घंटे तक तेलंगाना पुलिस उसे अक्षत समक्ष कर पूछताछ करती रही। बाद में फोटो से खुलासा हुआ कि वह अक्षत नहीं है। इसके बाद पुलिस ने कमरों और बाथरूम की तलाशी शुरू की तो अक्षत टॉयलेट में मिला। तेलंगाना एसआईटी ने घर से अक्षत का मोबाइल और लैपटॉप जब्त किया, जिसमें बेटिंग एप चलाने की सबूत मिले। आरोप है कि बेटिंग एप के ...