मुरादाबाद, अप्रैल 30 -- मुरादाबाद। आईपीएल में सट्टेबाजी के आरोप में फंसे आरोपियों की जमानत अर्जी पर सुनवाई न हो सकी। जिला जज कोर्ट में बुधवार को छह आरोपियों की जमानत पर सुनवाई निर्धारित थी। लेकिन बार एसोसिशन की ओर से शोकसभा के कारण न्यायिक कार्य से विरत रहने से केस की सुनवाई टल गई। केस में सुनवाई अब पांच मई को निर्धारित की गई है। आईपीएल मैच में सट्टेबाजी का मामला 12 अप्रैल का है। सिविल लाइंस पुलिस ने पीटीएस के पास से एक घर पर दबिश देकर नौ लोगों को गिरफ्तार किया। केस में अब तक दस लोग जेल में बंद है। जबकि अन्य के नाम से आने से मामले में कोर्ट से राहत की शरण लेने की जुगत में है। मंगलवार को अदालत में जमानत अर्जी पर बहस पर के बाद सात आरोपियों के जमानत अर्जी खारिज हो गई। बुधवार को भी जेल में बंद धर्मेन्द्र व साहिल की स्थाई जमानत व अन्य चार मुकु...