मुरादाबाद, जून 7 -- आईपीएल मैच में सट्टेबाजी केस में दो आरोपियों को हाईकोर्ट से राहत मिल गई। एक आरोपी को पुलिस ने दो दिन बाद पकड़ा था। मुरादाबाद कोर्ट से जमानत खारिज होने के बाद आरोपियों ने हाईकोर्ट की शरण ली। 56 दिन बाद अदालत से आरोपी की जमानत अर्जी मंजूर कर ली। आईपीएल मैच के दौरान सट्टेबाजी के धंधे में सिविल पुलिस ने 12 अप्रैल रात को पीटीसी के पास कौशल कपूर के मकान से आईपीएल मैच में सट्टेबाजी को लेकर छापा मारा गया। इस दौरान पुलिस ने नौ आरोपियों को पकड़ा गया। पुलिस ने उनके पास से कैश, मैच से जुड़े अन्य सामग्री, मोबाइल आदि बरामद किया। मुरादाबाद से जिला जज कोर्ट से सभी आरोपियों की जमानत खारिज हो गई। शुक्रवार को हाईकोर्ट से दो आरोपी साहिल गुप्ता और सुशील चौधरी की जमानत अर्जी मंजूर हो गई। मुरादाबाद में आरेापी के वकील आनंद मोहन गुप्ता का कहना...