पिथौरागढ़, अप्रैल 27 -- पिथौरागढ़। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के शुरू होते ही सीमांत में सट्टे का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। चाय के ढाबों से लेकर बड़े-बड़े होटलों में लोग सौ रुपय से लेकर लाखों की बाजी लगा रहे हैं। पुलिस ऐसे लोगों पर कार्रवाई तो कर रही है, लेकिन कानून के लंबे हाथ सट्टा लगाने वाले छोटे सटोरियों तक ही पहुंच रहे हैं। सट्टा लगाने वाली बड़ी मछलियां अब भी पुलिस की पहुंच से दूर है। नेपाल, चीन सीमा पर बसे सीमांत में इन दिनों क्रिकेट मैच में बड़ी संख्या में लोग सट्टा लगा रहे हैं। कोई हार जीत पर दाव खेल रहा है तो कोई एक पारी के समाप्त होने के बाद रनों में आने वाले आखिरी नंबर पर। वहीं कुछ लोग विकेट, चौका, छक्का लगाने पर भी सट्टा खेलते हैं। छोटे-मोटे सटोरियों कॉपी-पेन हाथ में लेकर दुकान-दुकान पहुंचते हैं और फिर लोगों से सट्टा लगव...