फर्रुखाबाद कन्नौज, सितम्बर 10 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। सट्टा माफिया हसनैन गैंग के सक्रिय सदस्य सर्वेश पाल की 7 करोड़ 64 लाख 18 हजार 290 रुपये की संपत्ति को आखिरकार पुलिस और राजस्व टीम की ओर से जब्त कर लिया गया। आरोप है कि सट्टा माफिया गैंग के सदस्य सर्वेश ने अवैध रूप से संपत्तियों को अर्जित किया है। फर्रुखाबाद कोतवाली में वर्ष 2023 में गिरोहबंद व समाज विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम में खटकपुरा सिद्दीकी निवासी हसनैन आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। गैंगलीडर हसनैन के सक्रिय सदस्य सर्वेश पाल निवासी पालीवाल गली बेवर रोड की ओर से स्वयं के नाम अर्जित और निर्मित अचल संपत्ति को कुर्क किए जाने के लिए न्यायालय ने आदेश दिए थे । इसके आधार पर जब्ती की कार्रवाई कराने के लिए नायब तहसीलदार सदर सनी कनौजिया, राजस्व टीम के साथ तो वहीं क्षेत्राधिकारी ऐश्वर्य...