फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 21 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। सट्टा माफिया/गैंगेस्टर खटकपुरा निवासी हसनैन की 3 करोड़ 12 लाख 10 हजार रुपये की संपत्ति को जिला मजिस्ट्रेट ने कुर्क करने के आदेश दिए हैं। कुर्क संपत्ति में आवासीय और व्यवसायिक भवन भी शामिल है। तहसीलदार सदर कुर्क की गयी अचल संपत्ति के प्रबंधन के लिए प्रशासक नियुक्त किए गए हैं। पुलिस फोर्स की उपस्थिति में संपत्ति के जब्तीकरण की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। शहर कोतवाली में वर्ष 2023 में तत्कालीन इंस्पेक्टर अनिल कुमार चौबे ने गैंगेस्टर अधिनियम के तहत सट्टा माफिया हसनैन समेत गढ़ी अब्दुल मजीद खां निवासी राजू उर्फ इरशाद, वक्काश, दिलशाद, चांद मियां, सत्तार, सोहिल निवासी खटकपुरा, गुड्डन उर्फ मनोज निवासी दरीबा पूरव, पप्पू उर्फ रामप्रसाद निवासी जंगबाज खां, पारुल निवासी कुइयांबूट, अशफाक निवासी खटकपुर...