फिरोजाबाद, अगस्त 29 -- थाना रसूलपुर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत सट्टा माफिया की लाखों रुपये की अचल संपत्ति कुर्क कर जब्तिकरण की कार्यवाही की। पुलिस कार्यवाही से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। एसडीएम सदर सतेंद्र सिंह के नेतृत्व में सीओ सिटी अरुण कुमार चौरसिया और प्रभारी निरीक्षक रसूलपुर प्रदीप कुमार ने पुलिस बल के साथ शुक्रवार को अभियुक्त राशिद पुत्र अख्तर अली निवासी गली 16 मक्का कॉलोनी की मूल्य 38 लाख 02 हजार पांच सौ चौवन रुपये की अचल सम्पत्ति को कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही की। पुलिस ने उसके दो आवासीय प्लाट कुर्क किए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...