अमरोहा, सितम्बर 17 -- अमरोहा। सहकारी गन्ना विकास समिति में आयोजित दस दिवसीय समिति स्तरीय सट्टा प्रदर्शन किसान मेले का गन्ना समिति अध्यक्ष कमल सिंह ने मंगलवार को शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि मेले में किसानों की समस्याओं व आपत्तियों के निस्तारण के लिए गन्ना पर्यवेक्षक व शुगर मिल स्टाफ के अलावा सर्किलवार चीनी मिलों की कुल 18 टीम लगाई गई हैं। मेले में किसानों के सर्वे, मोबाइल व आधार नंबर, नए मेंबर, उपज बढ़ोत्तरी, भूजोत, गाटा, बैंक एकाउंट, बेसिक कोटा, वारिस सदस्य, सप्लाई आदि से संबंधित समस्याओं का तुरंत निस्तारण किया जा रहा है। किसानों को फसलों की बुआई, बीजों के रासायनिक शोधन के बाद बुआई, मृदा परीक्षण के बाद कार्बन स्तर को बनाए रखने के लिए कार्बनिक, जैविक, हरी व रासायनिक खादों के संतुलित मात्रा में प्रयोग करने की जानकारी दी जा रही है। इस दौ...