पीलीभीत, सितम्बर 17 -- पूरनपुर। सहकारी गन्ना विकास समिति में मंगलवार से सात दिवसीय सट्टा प्रदर्शन मेले का आरंभ किया गया। मेले जिला गन्नाधिकारी खुशी राम भार्गव और सहकारी गन्ना समिति के चेयरमैन नितिन दीक्षित ने किया। पहले दिन तीन सौ से अधिक किसानों ने अपने अभिलेख देखे। इसमें 68 किसानों ने आपत्ति को दर्ज कराया। सात दिवसीय समिति स्तरीय सट्टा प्रदर्शन मेला सहकारी गन्ना विकास समिति में शुरु हुआ। गन्ना समिति में गन्ना पर्वेक्षकवार, सर्किलवार टेबल लगायी गयी है l सर्किलवार 22 टेबल लगायी गयी है l सट्टा प्रदर्शन मेला में पहले दिन 350 किसानों ने अपने अभिलेख देखे l इसके साथ ही 68 किसानों ने आपत्तियां दर्ज करायी l पहले दिन मेला में पहुंचे जिला गन्नाधिकारी ने सचिवों को नये सदस्य बनने के लिए एवं उपज बढ़ोत्तरी की रसीद काटने के लिए एक अलग से काउंटर खोलने के...