लखीमपुरखीरी, सितम्बर 23 -- शहर स्थित गन्ना विकास परिषद में चल रहे दस दिवसीय सट्टा प्रदर्शन व शिकायत निवारण मेले में पांचवें दिन जिला गन्ना अधिकारी वेदप्रकाश ने निरीक्षण किया। इस दौरान बड़ी संख्या में गन्ना किसान पहुंचे और अपने गन्ने के सर्वे व सट्टा देखा। मेले में घोषणा पत्र भरने के लिए दो काउंटर लगाए गए हैं। किसानों ने अपने अभिलेख दिखाकर घोषणा पत्र ऑनलाइन कराया। मेले में कृषि रखवा, बेसिक कोटा की जानकारी मेले में दी जा रही है। अगर कोई कमी है तो उसे दूर कराया जा रहा है। घोषणा पत्र ठीक होने पर आगामी पेराई सत्र के दौरान किसानों को पर्चियां मिलने की समस्या नहीं होगी। 18 सितंबर से लगातार मेला सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे तक चल रहा है। मेला 27 सितंबर तक चलेगा। इसमें दी गई शिकायतों का परीक्षण कर ऑनलाइन संशोधन किया जाएगा। जेस्ट गन्ना विकास निरीक्...