रुडकी, फरवरी 13 -- सिविल लाइन कोतवाली के प्रभारी बने प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी कुश मिश्रा ने बीते बुधवार की देर रात सट्टा खेलने की सूचना पर लालकुर्ती क्षेत्र में छापेमारी की। इस दौरान आठ से दस सटोरियों ने उन्हें घेर लिया। स्थिति को भांपते हुए अतिरिक्त पुलिस फोर्स को मौके पर बुलाना पड़ा। पुलिस ने लाठियां फटकारते हुए भीड़ को भगाया। पुलिस ने तीन सटोरियों को गिरफ्तार किया है। सिविल लाइन कोतवाली के प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी कुश मिश्रा ने बताया कि बीते बुधवार की रात सूचना मिली कि लालकुर्ती क्षेत्र में सट्टे का खेल खेला जा रहा है। इसके तुरंत बाद वह सादी वर्दी में ही अपने गनर और हमराह के साथ लालकुर्ती के लिए रवाना हो गए और छापेमारी की। जिसका सटोरियों ने विरोध शुरू कर दिया। स्थिति को भांपते हुए तत्काल अन्य पुलिस को मौके पर बुलाया गया। मौके प...