बदायूं, अप्रैल 26 -- बंद घर में आईपीएल का सट्टा होने की मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर दो लोगों को मौके पर दबोच लिया। पुलिस ने पकड़े गए लोगों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया। इसको लेकर कस्बे में व्यापक चर्चा है। कस्बा के सहसवान रोड पर एक बंद पड़े घर के अंदर आईपीएल का सट्टा होने की मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घर पर छापा मारा। कुछ सिपाही दीवार कूद कर अंदर घुस गए। वहां से पुलिस दो युवकों को पकड़कर अपने साथ थाने ले गई। बाद में पूछताछ के बाद दोनों को देर रात छोड़ दिया गया। सटोरियों के छोड़ देने पर कस्बे में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...