सिद्धार्थ, नवम्बर 29 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। लोहिया कला भवन में बुधवार को विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान को लेकर ग्राम प्रधानों की गोष्ठी आयोजित हुई, जिसमें जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्राम स्तर पर अभियान को मजबूती से लागू करने पर जोर दिया। वक्ताओं ने यह संदेश दिया कि एसआईआर अभियान केवल कागज़ी प्रक्रिया नहीं बल्कि लोकतंत्र को मजबूत करने की आधारशिला है। मुख्य अतिथि भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने कहा कि एसआईआर केवल एक सरकारी प्रक्रिया नहीं, बल्कि मतदाता अधिकारों के संरक्षण का माध्यम है। हर पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में शामिल होना चाहिए और यह जिम्मेदारी ग्राम प्रधानों के सहयोग से ही पूरी हो पाएगी। विशिष्ट अतिथि महेश शुक्ला, उपाध्यक्ष गो सेवा आयोग (दर्जाप्राप्त राज्यमंत्री) ने बताया कि मतद...