सीतापुर, सितम्बर 19 -- सीतापुर, संवाददाता। 11वीं वाहिनी पीएसी के तत्वावधान में पीएसी 26वीं अंतर वाहिनी शूटिंग स्पोर्ट्स एवं अलार्म एफिशिएंसी रेस के लिए चल रही पांच दिवसीय प्रतियोगिता में गुरुवार को 11वीं वाहिनी पीएसी के विजय कुमार सर्वोच्च लक्ष्य भेदक बने। 11वीं वाहिनी पीएसी ने फायरिंग बट मैदान पर थ्री पी शूटिंग स्पोर्ट्स नयी स्पर्धा बिग बोर 300 मीटर प्रोन पोजीशन प्रतियोगिता में व्यक्तिगत परिणाम में पीसी विजय कुमार 11वीं पीएसी प्रथम, आरक्षी अतहर अहमद 32वीं पीएसी द्वितीय और आरक्षी दीपक सैनी 11वीं पीएसी तृतीय रहे। टीम परिणाम में 11वीं वाहिनी पीएसी प्रथम, 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ द्वितीय व 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर को तृतीय स्थान मिला। रिवाल्वर शूटिंग पुरानी स्पर्धा में प्रथम अभ्यास 15 गज स्कोटिंग पोजीशन में प्रथम स्थान पर पीसी विजय कुमार 11...