फरीदाबाद, दिसम्बर 3 -- पलवल, संवाददाता। अर्थ एवं सांख्यिकी कार्य विभाग पलवल की ओर से बुधवार को लोक निर्माण विश्राम गृह में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। जिले में नीतियों और योजनाओं के सही मूल्यांकन और प्रगति को मापने के लिए सटीक और विश्वसनीय डेटा तैयार करना इसका मुख्य मकसद रहा। उप-निदेशक राजेंद्र सिंह भाटिया ने कहा कि देश व राज्य के लक्ष्यों की प्रगति का निष्पक्ष मूल्यांकन तभी संभव है जब आंकड़े सही, प्रमाणिक और समय पर उपलब्ध हों। उन्होंने कहा कि बिना सटीक डेटा के विकास योजनाएं प्रभावी ढंग से तैयार नहीं हो सकतीं। उन्होंने विभागाध्यक्षों से अपील की कि वे समय पर डाटा उपलब्ध करवाकर प्रशासनिक व्यवस्था को मजबूत बनाएं। उन्होंने बताया कि प्रमाणिक डाटा से भविष्य की योजना आसान बनती है और संसाधनों का बेहतर प्रबंधन संभव होता है। जिला सा...