संवाददाता, जुलाई 1 -- यूपी के मुजफ्फरनगर में हैरान कर देने वाली एक घटना सामने आई है। यहां 60 साल का एक बुजुर्ग सड़क पर महिला से सटकर गुजरते और उसे सरेआम बैड टच करता नज़र आया। उसकी गंदी हरकत से आग बबूला हुई महिला ने उसे दौड़ा लिया और पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। बाद में पुलिस ने भी इस बुजुर्ग को पकड़ लिया और अपने ढंग से उसकी खबर ली। बुजुर्ग की हरकत, महिला द्वारा पिटाई और हाथ की उंगली से लेकर पंजे तक में हो रहे दर्द से उसके कराहने का कथित वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। हालांकि वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि 'लाइव हिन्दुस्तान' नहीं करता है। मिली जानकारी के अनुसार यह मामला मुजफ्फरनगर के खालापार थाना क्षेत्र का है। सोशल मीडिया में वायरल कथित वीडियो में दिख रहा है कि बुजुर्ग एक महिला के पीछे से उससे सटकर निकलता है। इस दौरान वह महिला...