दरभंगा, जनवरी 24 -- बेनीपुर। मध्य विद्यालय सझुआर में शनिवार को शिक्षक गोविंद कुमार का विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार झा ने उनकी कार्यशैली की सराहना की तथा इनके कार्य से सीख लेने की आवश्यकता पर बल दिया। वे हिंदी विषय में पिछले चार वर्ष से कार्यरत थे। इनका तबादला खगड़िया होने पर विदाई दी गई। प्रधानाध्यापक गोविन्द, शिक्षक हृषिकेश झा, बैजू साहु ु अभय सिंह ने उनकी कार्यशैली की प्रशंसा की। मौके पर शिक्षक कलामुल्लाह जिलानी, कुमारी ब्यूटी गुप्ता, अमरेश चौधरी, आराधना कुमारी, मो. तनवीर आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...