एटा, अक्टूबर 10 -- शुक्रवार को जिलेभर में अखंड सौभाग्य का त्योहार करवा चौथ पारंपरिक उत्साह और धार्मिक आस्था के साथ मनाया गया। अपने पति की दीर्घायु और खुशहाल वैवाहिक जीवन की कामना लिए सुहागिनों ने निर्जला व्रत रखा। करवाचौथ की सुबह से ही शहर में एक अलग ही रौनक दिखाई दी। सुहागिन महिलाओं ने दिनभर की तैयारी पूरी करने के बाद शाम को सोलह श्रृंगार किया। नई साड़ियां, आभूषण, हाथों में रची मेहंदी और चूड़ियों की खनक से हर घर और गली महक उठी। महिलाओं ने व्रत कथा सुनने और पूजन सामग्री को व्यवस्थित करने में अपना समय व्यतीत किया। यह त्योहार नई नवेली दुल्हनों के लिए खास रहा। जिन्होंने पहली बार अपने पति के लिए निर्जला व्रत रखा। पहली बार व्रत रखने के अनुभव में उन्हें थोड़ी परेशानी भी हुई, लेकिन घर की बुजुर्ग महिलाओं ने अनुभवी तरीके बताकर उनका मार्गदर्शन किया...