कोडरमा, दिसम्बर 24 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। क्रिसमस पर्व को लेकर जिले में उल्लास और उमंग का माहौल है। प्रभु यीशु मसीह के जन्मोत्सव को लेकर क्रिश्चियन समाज के लोग अपने-अपने घरों और चर्चों की साज-सज्जा में दिन-रात जुटे हुए हैं। चर्च परिसर को आकर्षक लाइटों, रंग-बिरंगे सितारों और भव्य सजावट से सजाया गया है, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा है। क्रिसमस को लेकर काथलिक सभा के अध्यक्ष डॉ. विमल प्रसाद के नेतृत्व में देवनिस एक्का, कमल हेम्ब्रोम, पोलीकार्प तिर्की एवं पवन माइकल कुजूर की अगुवाई में चर्च के बाहर भव्य चरनी का निर्माण किया जा रहा है। इस कार्य में वाल्टर, जीवन टोप्पो, अरुण जोसेफ, जोसेफ बाड़ा, सेलेस्टीन किंडो, प्रमोद किंडो, ब्रदर जेरोम, जॉनी सहित कई लोगों का सराहनीय सहयोग मिल रहा है। चर्च के अंदर युवाओं द्वारा चरनी एवं अन्य साज-स...