नवादा, सितम्बर 29 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। षष्ठी तिथि तक माता दुर्गा के पूजनोत्सव का माहौल पूरी तरह से भक्तिमय हो कर रह गया है। माता का दरबार पूरी तरह से सज-धज कर तैयार है। इस कारण रौनक पूरे परवान पर है। सोमवार को सप्तमी तिथि की शाम माता के पट सर्वत्र खुल जाएंगे और माता के दर्शन को लेकर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ेगी। शहर से लेकर गांव तक जगह-जगह भव्य पंडाल और आकर्षक प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। पूरा इलाका भक्ति और श्रद्धा की रोशनी से जगमगा रहा है। सुबह-शाम की आरती, भजन-कीर्तन और ढोल-नगाड़ों की गूंज ने वातावरण को पूरी तरह भक्तिमय बना दिया है। पूर्णत: भक्तिमय माहौल में देवीगीत से माता भक्त प्रार्थना कर सर्वमनोरथ सिद्धि का वर मांग रहे हैं। पूरे नगर में दिख रहा आस्था का उत्सव नगर के प्रमुख चौक-चौराहों, मोहल्लों और गांवों में आकर्षक पंडाल ...