हाथरस, जुलाई 14 -- शहर के एक दर्जन शिवालयों में जलाभिषेक को श्रध्दालुओं की उमड़ेगी भीड शुभ संयोग में बरेगी कृपा, कांवड में गंगाघाटों से जल लाकर श्रध्दालु करेंगे गंगाजल से अभिषेक मेलों का होगा आयेाजन, श्रध्दालु जुटे तैयारियों में, हो रहा भक्ति गीतों का संचार हाथरस। 14 जुलाई को सावन का पहला सोमवार है। इसे लेकर शिव मंदिरों में खास तैयारियां की गई हैं। शहर में कांवड़ियों के जत्थों की आवाजाही शुरू हो चुकी है। पूरा वातावरण कांवड़ियों के पग घुंघरुओं की रुनझुन और बम-बम भोले के जयकारों से गूंजने लगा है। शिव मंदिरों में तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। सोमवार को शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटेगी। भक्त महादेव का जलाभिषेक करेंगे। शाम को मंदिरों में भव्य शृंगार किए जाएंगे। महादेव के अभिषेक के लिए शहर और आसपास के क्षेत्र के बड़ी संख्या में शिव...